धर्मशाला। डीएलएड (DELEd CET-24) की प्रवेश परीक्षा को लेकर अपडेट है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉक्टर मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि उक्त परीक्षा के लिए कुल 21667 अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं।
इनमें से 2206 अभ्यर्थियों ने अपने अधूरे फॉर्म भरे हैं तथा फीस भी जमा नहीं करवाई है। इन आवेदन पत्रों को निर्धारित तिथि तक फीस जमा न करवाने पर रद्द किया जाता है।
रद्द किए गए फॉर्म की जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त जिन अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित तिथि के दौरान फीस जमा करवाई गई है व उनका नाम रद्द सूची में अंकित है, ऐसे अभ्यर्थियों के लिए दो दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है।
ऐसे अभ्यर्थी 27 मई 2024 तक फीस से संबंधित दस्तावेजों को बोर्ड कार्यालय में जमा करवाकर अपना अनुक्रमांक (Serial Number) लेने के पात्र होंगे।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा टू ईयर डिप्लोमा में इन एलीमेंट्री एजुकेशन सत्र 2024-26 के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 (DELEd CET-24) की प्रवेश परीक्षा के लिए 20 अप्रैल 2014 से 13 मई, 2024 (विलंब शुल्क के साथ) तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
उक्त परीक्षा का संचालन प्रदेश स्तर पर स्थापित परीक्षा केंद्रों में 8 जून, 2024 को करवाया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की कार्यालय के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।