कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कुल्लू जिला के भुंतर में एक ढाबे से खाना मंगवाकर जब ग्राहक ने थाली में परोसा तो उसमें मरा हुआ चूहा निकला। ग्राहक ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
इसके साथ ही उसने खाद्य सुरक्षा विभाग से भी मामले की शिकायत की। विभाग ने कार्रवाई करते हुए ढाबा संचालक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। ढाबा संचालक से पूछताछ भी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता भी कुल्लू का ही रहने वाला है और दुकान चलाता है। युवक ने बताया कि 2 जुलाई को उसने अपनी दुकान पर दिन के समय एक ढाबे से कढ़ी-चावल ऑर्डर किया था। जब उसने चावल में कढ़ी डाली तो उसकी नजर एक अजीब सी चीज पड़ी। ध्यान से देखने पर मालूम हुआ कि वो मरा हुआ चूहा है।
थाली में मरा हुआ चूहा देखकर वो घबरा गया। युवक ने कहा कि यह सब उनकी दुकान में आए ग्राहकों ने भी देखा और पहले उसने इस बारे में ढाबा संचालक को भी अवगत करवाया। इसकी शिकायत उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में की है।
जिला कुल्लू खाद्य सुरक्षा अधिकारी भविता टंडन ने बताया कि युवक की शिकायत पर कारवाई करते हुए ढाबे का लाइसेंस रद्द कर दिया है, वहीं इसकी सूचना ढाबा मालिक को भी दे दी गई है। अब इस मामले की विभागीय जांच चल रही है।
खाना खाते समय ग्राहकों को पहले ढाबे पर साफ-सफाई की व्यवस्था को ठीक ढंग से जांच लेना चाहिए। सफाई और हाईजीन में जरा सा भी संदेह होने पर खाना खाने से बचना चाहिए।