हिमाचल क्रिप्टो करंसी स्कैम : एसआईटी ने सीज की ये सात गाड़ियां
ewn24news choice of himachal 13 Nov,2023 10:43 pm
शिमला। हिमाचल क्रिप्टो करंसी स्कैम की जांच के दौरान एसआईटी ने सात गाड़ियों को सीज किया है।
इन गाड़ियों में राम कुमार की KIA Sonnet नंबर HP 56C -0007, कृष्ण दत्त की Maruti swift ZDI नंबर HP 22E-8005, ज्योति देवी की KIA Sonnet नंबर HP 21 C 1910, बलबीर की Tata nexon नंबर HP 86-4663, हेमराज की i10 grand नंबर HP 65 8489, परस राम की Creta नंबर HP 82-7440 और संजय कुमार की Fortuner नंबर HP 65B - 0004 गाड़ी शामिल हैं।
हिमाचल डीजीपी की तरफ से इन सभी के नाम और गाड़ियों के नंबर जारी किए गए हैं। गौर हो कि हिमाचल में क्रिप्टो करंसी के नाम पर लोगों से 2 हजार 500 करोड़ रुपए की ठगी हुई है।
मामले में लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं। क्रिप्टो करंसी मामले में पैसे को डबल करने के लालच में एक लाख लोग ठगी का शिकार हुए, जिनमें पांच हजार सरकारी कर्मचारी भी ठगी का शिकार हुए।
हिमाचल में क्रिप्टो करंसी स्कैम का मामला हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में उठा था। सरकार ने मामले की जांच को एसआईटी गठित करने का ऐलान किया था। इसके बाद एसआईटी डीआईजी नॉर्थन जोन अभिषेक दुल्लर की अगुवाई में गठित की गई। एसआईटी मामले की जांच में जुटी है।
क्रिप्टो में 5000 सरकारी कर्मचारियों ने भी धन लगाया। कुछ लोगों ने डबल के लालच में तो नौकरियां तक छोड़ दी, जिन लोगों को फोरलेन में पैसा मिला उनका पैसा भी इस ठगी में लगवाया गया।
फिलहाल पुलिस 2 करोड़ से ज्यादा फ्रॉड करने वालों को गिरफ्तार कर रही है। पुलिस ने अभी तक 12 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है, जिसमें दुबई भागे मुख्य सरगना सुभाष शर्मा की 3 करोड़ की संपत्ति भी शामिल है।
हिमाचल पुलिस ने घोटाले की जांच के लिए केंद्रीय एजेंसियों से भी मदद मांगी है, ताकि पता लगाया जा सके की कहीं मामला टेरर फंडिंग का तो नहीं है।