हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने EMRSST-2023 किया स्थगित-यह रहा कारण
ewn24news choice of himachal 29 Jul,2023 12:33 am
29 जुलाई को होनी थी परीक्षा
धर्मशाला।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने Eklavya Model Residential School Selection Test (EMRSST-2023) को स्थगित कर दिया है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार के अनुसूचित जनजाति विकास विभाग (Scheduled Tribe Development) के तत्वाधान में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेश के एकलव्य मॉडेल रेसिडेंटल स्कूल (Eklavya Model Residential School) में पूरे प्रदेश के अनुसूचित जनजाति के कक्षा छठी में प्रवेश के लिए Eklavya Model Residential School Selection Test (EMRSST-2023) 29 जुलाई को होना था।
वर्तमान में हो रही भारी बारिश के कारण संपर्क मार्ग अवरुद्ध होने और संचार सुविधा में बाधा उत्पन्न होने की परिस्थितियों के दृष्टिगत 29 जुलाई को आयोजित किए जाने वाले EMRSST-2023 को स्थगित कर दिया गया है। प्रदेश में मौसम की परिस्थितियां अनुकूल हो जाने पर परीक्षा की तिथि पुन: घोषित की जाएगी।