हमीरपुर : आईटीआई पास युवाओं के लिए रोजगार, एफटीसी और अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती
ewn24news choice of himachal 26 Sep,2023 11:29 pm
16500 रुपए प्रति महीना तक मिलेगा वेतन
हमीरपुर। आईटीआई पास युवाओं के लिए रोजगार सुनहरा मौका है। सुजुकी मोटर्स गुजरात-हंसलपुर प्लांट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एफटीसी और अपरेंटिस के विभिन्न पदों के लिए भर्ती करने जा रही है। कंपनी की ओर से 7 अक्टूबर, 2023 (शनिवार) को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर (आईटीआई) के प्रधानाचार्य सुभाष चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि साक्षात्कार में आईटीआई (एससीवीटी व एनसीवीटी) के डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ट्रैक्टर मैकेनिक और पेंटर जनरल के 2017 से 2023 तक के पास अभ्यर्थी साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं।
साक्षात्कार के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु 18 से 24 वर्ष होनी चाहिए और अभ्यर्थी के दसवीं में न्यूनतम 40% अंक व आईटीआई में न्यूनतम 50% अंक होना अनिवार्य हैं। अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा व पर्सनल इंटरव्यू से गुजरना होगा। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यार्थियों को एफ़टीसी स्कीम के अंतर्गत मासिक मानदेय कुल (CTC) 21500 रुपए, कैश इन हैण्ड कुल 16500 रुपए प्रति महीना दिया जाएगा।
इस स्कीम के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थी को कंपनी की जरूरत और अभ्यर्थी की परफॉर्मेंस के आधार पर कंपनी की पॉलिसी के अनुसार 7 महीनों के बाद कंपनी में नियमित किया जाएगा।
अपरेंटिस स्कीम के अंतर्गत मासिक मानदेय (CTC) कुल 17900 रुपए, कैश इन हैंड 16500 रुपए प्रति महीना दिया जाएगा और इस स्कीम के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थी को कंपनी की जरूरत और अभ्यर्थी की परफॉर्मेंस के आधार पर कंपनी की पॉलिसी के अनुसार 1 वर्ष के बाद कंपनी में नियमित किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी की ओर से अन्य भत्ते व सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी साथ ही कैंटीन की सुविधा भी उपलब्ध है।
इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और उनकी 3-3 छाया प्रतियों व 5 फोटो सहित साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं।
यह जानकारी आईटीआई हमीरपुर के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा, एचसीएम ज्ञानवती देवी प्लेसमेंट ऑफिसर व विजय कुमार प्लेसमेंट क्लर्क आईटीआई हमीरपुर द्वारा दी गई है। अधिक जानकारी के लिए 01972-222609 नंबर पर संपर्क करें।