दिल्ली में G-20 सम्मेलन, शिमला में बढ़ी पर्यटकों की आमद-कारोबारी खुश
ewn24news choice of himachal 10 Sep,2023 1:26 pm
हसीन वादियों को निहारने और गर्मी से राहत पाने पहुंचे रहे सैलानी
शिमला। बरसात की भारी तबाही से जख्मी हिमाचल में पर्यटन कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है। पर्यटक अब शिमला का रुख करने लगे हैं। शिमला की हसीन वादियां पर्यटकों को पहले की तरह लुभा रही हैं।
शिमला की हसीन वादियों को निहारने और गर्मी से राहत पाने के लिए पड़ोसी राज्यों से पर्यटक यहां घूमने पहुंच रहे हैं। वहीं, दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है।
इसके चलते राजधानी के मुख्य बाजार के साथ सरकारी और निजी दफ्तर बंद हैं। ऐसे में दिल्ली से बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए शिमला पहुंचे हैं। शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ने से कारोबारी के चेहरे भी खिल उठे हैं।
दिल्ली से शिमला घूमने के लिए आए पर्यटकों ने कहा कि G-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के चलते दिल्ली में लॉकडाउन जैसा माहौल है। साथ ही सितंबर के महीने में गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है, लेकिन शिमला में मौसम बेहद खूबसूरत है।
पर्यटक यहां की वादियों का मजा ले रहे हैं और खूबसूरत पहाड़ों का दीदार कर रहे हैं। पर्यटकों ने कहा कि उन्हें शिमला पहुंचने में किसी तरह की परेशानी का कोई सामना नहीं करना पड़ा। सभी सड़क खुल गई हैं और सरकार-प्रशासन भी बेहतरीन काम कर रही है।
इसके अलावा अन्य राज्यों से शिमला पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि वह भी पहले हिमाचल आने से डर रहे थे, क्योंकि यहां पर बारिश से जानमाल का काफी नुकसान हुआ था, लेकिन जब वह यहां पहुंचे तो उन्होंने हर परिस्थितियों को सामान्य पाया हैं। मौसम सुहावना है, जिससे घूमने का मजा आ रहा है।
वहीं, शिमला होटल एंड टूरिज्म स्टेक होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहिंद्र सेठ ने कहा कि शिमला में अब फिर से पर्यटकों की आमद बढ़ रही है। प्राकृतिक आपदा के बाद पर्यटकों का हिमाचल आना बंद हो गया था, लेकिन अब हालत सामान्य हैं। अगले सप्ताह तक होटलों की ऑक्यूपेंसी 70 से 80 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है।