Video Story : बिलासपुर की विवाहिता के साथ आखिर क्या हुआ, 14 दिन से थी लापता
ewn24news choice of himachal 30 Jul,2023 4:12 pm
बिलासपुर। सात महीने पहले गोल्डी के साथ लव मैरिज फिर एक दिन अचानक से लापता हो गई रीमा। घर वाले तलाश करते रहे लेकिन कोई पता नहीं चला। 14 दिन बाद रीमा की लाश मिली पेड़ से लटकी हुई। आखिर रीमा के साथ हुआ क्या उसने आत्महत्या की या फिर किसी ने उसकी हत्या की है इस बात की जांच पुलिस कर रही है। ये मामला है हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर का।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर सदर थाना पुलिस क्षेत्र के तहत नोआ गांव में लापता विवाहिता का शव 14 दिन बाद पेड़ से लटका हुआ मिला। विवाहिता की पहचान 22 वर्षीय रीमा कुमारी पत्नी किरण कुमार उर्फ (गोल्डी) निवासी नोआ बिलासपुर के रूप में हुई है।
रीमा 16 जुलाई से लापता थी। उसकी सास कमला देवी ने 16 जुलाई को सदर पुलिस थाने में रीमा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
नोआ गांव के पास स्थित बल्ह खड्ड के पास एक व्यक्ति घासनी में दवा स्प्रे कर रहा था। व्यक्ति की नजर अचानक एक पेड़ पर पड़ी तो देखा एक महिला का शव लटका हुआ था। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रीमा ने आत्महत्या की या ये हत्या है पुलिस इस बात का पता लगाने के लिए घरवालों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि रीमा ने किरण कुमार उर्फ गोल्डी के साथ प्रेम विवाह किया था। उनकी शादी दिसंबर 2022 में कोर्ट में हुई थी। शादी के
सात माह बाद ही रीमा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी।
पति किरण कुमार के अनुसार 16 जुलाई को पूरा परिवार मंदिर जाने की तैयारी कर रहा था। वह खुद गाड़ी लेने गया था लेकिन जब वापस लौटा तो रीमा घर पर नहीं थी।
उन्होंने हर जगह रीमा की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद रीमा की सास कमला देवी ने सदर पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।