शिमला में गरजे बिजली बोर्ड कर्मचारी, मांगों को लेकर दिया महाधरना
ewn24news choice of himachal 11 Jan,2024 1:05 pm
ओपीएस बहाली और एमडी को हटाने की मांग पर अड़े
शिमला। ओपीएस बहाली और एमडी हरिकेश मीणा को हटाने की मांग को लेकर हिमाचल बिजली बोर्ड के कर्मचारी शिमला में खूब गरजे। मांगों को लेकर कर्मचारियों ने शिमला में महाधरना दिया।
इस दौरान ओपीएस बहाली और एमडी को हटाने के लिए नारेबाजी भी की गई। कर्मचारियों ने ओपीएस कम बैक और आईपीएस गो बैक के नारे लगाए। इससे पहले जिला स्तर पर हिमाचल बिजली बोर्ड कर्मियों का धरना प्रदर्शन जारी था।
बता दें कि ओपीएस बहाली और एमडी हरिकेश मीणा को हटाने की मांग को लेकर हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है।
बिजली बोर्ड कर्मचारियों का कहना है कि इस बार सैलरी में 52 साल में पहली बार देरी हुई है। कर्मचारियों को पहली तारीख को सैलरी न मिलकर तीन तारीख के आसपास मिली है।
वहीं, अभी तक बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन बहाल नहीं की गई है। यहां तक की मार्च के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों को लीव इनकैशमेंट और ग्रेज्युटी भी नहीं मिल सकी है।
बिजली बोर्ड एमडी के पद पर 9 माह से अतिरिक्त चार्ज है। एमडी हरिकेश मीणा बिजली बोर्ड को समय नहीं दे पा रहे हैं। परियोजनाओं का निर्माण नहीं हो सका है। बोर्ड के बिजली मीटर तक नहीं हैं।
ओपीएस की बहाली नहीं हो सकी है। अब तक कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिली है। बिजली बोर्ड कर्मचारियों की मांग है कि एमडी हरिकेश मीणा को हटाकर स्थाई एमडी की नियुक्ति की जाए। इन सभी मांगों को लेकर बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने शिमला में महाधरना दिया।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news