धर्मशाला भारत-न्यूजीलैंड मैच : जीतने वाली टीम बनेगी नंबर वन, बहुत खास है मुकाबला
ewn24news choice of himachal 20 Oct,2023 10:28 pm
22 अक्टूबर को एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा मैच
धर्मशाला। हिमाचल के धर्मशाला एचपीसीए स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 फाइनल से पहले 22 अक्टूबर को महामुकाबला होने जा रहा है। अंक तालिका के शीर्ष में मौजूद दो टीमें आपस में भिड़ेंगी। खिताब से पहले यह अंक तालिका में नंबर वन के लिए भी जंग होगी।
बता दें कि धर्मशाला एचपीसीए स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड की टीमों के बीच 22 अक्टूबर को मुकाबला होगा। मैच दोपहर दो बजे शुरू होगा। न्यूजीलैंड की टीम वीरवार को ही धर्मशाला पहुंच गई है और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। वहीं, भारत की टीम आज यानी शुक्रवार को धर्मशाला पहुंची।
अंक तालिका में न्यूजीलैंड चार मैच खेलकर चारों में जीत दर्ज पहले नंबर पर है। भारत की टीम ने भी चार मैच खेलें हैं और चारों में जीत दर्ज की है। पर रन रेट के हिसाब से दूसरे नंबर पर है। 22 अक्टूबर को अगर भारत जीतता है तो अंक तालिका में नंबर वन पर पहुंच जाएगा। न्यूजीलैंड के जीतने पर न्यूजीलैंड की टीम ही शीर्ष पर रहेगी।
मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भी खासा उत्साह है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि मैच की टिकट ऑनलाइन ही बिक गईं। ऑफलाइन काउंटर लगाने की नौबत ही नहीं आई।
हालांकि, 22 अक्टूबर को मौसम बिगड़ने की संभावना है। ऐसे बारिश मैच में खलल डाल सकती है। अगर बारिश होती है तो टॉस काफी महत्वपूर्ण होगा। क्योंकि पहले खेलने वाली टीम की जीत की संभावना बढ़ जाती है।