धर्मशाला भारत-न्यूजीलैंड मैच, क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर-पढ़ें
ewn24news choice of himachal 17 Oct,2023 10:50 pm
22 अक्टूबर को एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा मैच
धर्मशाला। एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों के बीच हिमाचल में मौसम ने करवट बदली है। मंगलवार को भी बारिश के चलते साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड मैच प्रभावित हुआ है। मैच दो घंटे देरी से शुरू हुआ और 43-43 ओवर का मैच खेला गया।
मौसम के बदले मिजाज से एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में भारत-न्यूजीलैंड मैच का इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रेमियों की चिंता बढ़ गई है, लेकिन टेंशन की जरूरत नहीं है। 22 अक्टूबर को मौसम साफ और धूप खिले रहने का अनुमान है। मैच 22 अक्टूबर को दो बजे शुरू होगा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मंगलवार की अपडेट के अनुसार 18 अक्टूबर को मौसम कुछ खराब रह सकता है। इसके बाद मौसम साफ रहने की संभावना है। अपडेट के अनुसार 23 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
हिमाचल में पिछले 24 घंटे में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की है। डलहौजी में 79, चुवाड़ी में 74, कसौली में 42, रोहड़ू में 30, पांवटा साहिब में 29, जोगिंदर नगर में 28, शिमला में 27, संगड़ाह में 26, चंबा में 25, श्रीरेणुकाजी और कटौला में 24-24, जुब्बड़हट्टी व सराहन में 23-23, श्री नैना देवी व राजगढ़ में 22-22, सोलन, अर्की-कंडाघाट में 21-21 और बिलासपुर में 20 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की है। हिमाचल में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से कम हैं।