काफिला रोक HRTC बस में बैठे डिप्टी सीएम, सुनीं लोगों की समस्याएं
ewn24news choice of himachal 02 Jun,2023 3:45 am
चालक से तकनीकी पहलुओं पर भी लिया फीडबैक
ऊना। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने आज HRTC बस में ही खुला दरबार लगा दिया। ऊना जिला के कुटलैहड़ में पिपलू के साथ लगते जठेहड़ी में बस में यात्रा की साथ ही लोगों की समस्याएं भी जानीं। करीब 5 किलोमीटर की यात्रा बस द्वारा कर उन्होंने लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया।
दरअसल, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री कुटलैहड़ के पिपलू मेले में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर वापस ऊना आ रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपने काफिले को बीच में रोककर हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस में यात्रा की।
डिप्टी सीएम ने बस का निरीक्षण करते हुए सबसे पहले चालक से बस की स्थिति जानी। उन्होंने चालक से तकनीकी पहलुओं पर फीडबैक लिया। इसके पश्चात उन्होंने बस में यात्रा कर रहे स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों से विभिन्न समस्याएं जानीं।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने उपमुख्यमंत्री से मांग की कि हमीरपुर से आने वाली बस डोलू के बजाए पीपलू तक चलाई जाए। मुकेश अग्निहोत्री ने मौके से ही एचआरटीसी के अधिकारियों से फोन पर बात कर बस को पीपलू तक चलाने के निर्देश जारी किए। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय लोगों से बिजली पानी और सड़क आदि की समस्याएं भी जानी।
यात्रा के दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से भी संवाद स्थापित किया और बस की समय सारणी आदि को लेकर बातचीत की। उपमुख्यमंत्री ने यात्रियों की समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया।