देहरा : ब्यास पुल पर ट्रक ने कार को मारी टक्कर, पति-पत्नी की गई जान
ewn24news choice of himachal 26 Jan,2024 11:40 am
शराब पीकर ट्रक चला रहा था चालक, मामला दर्ज
देहरा। कांगड़ा जिला के देहरा में ब्यास पुल पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां पर एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में कार में सवार पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि उनकी 13 साल की भांजी की हालत गंभीर है। बच्ची को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं, ट्रक चालक भी घायल हुआ है जिसका उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार ये हादसा गुरुवार देर रात हुआ है। ज्वालामुखी की उमर पंचायत के डोहग देहरियां निवासी चालक मुकेश कुमार (32), उनकी पत्नी पल्लवी (28) और शानू (13) चंडीगढ़ से अपने घर जा रहे थे।
ब्यास पुल पर अचानक ट्रक ने इनकी कार (CH01B J8041) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
मुकेश और उसकी पत्नी पल्लवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 13 साल की शानू बेहोश हो गई। मुकेश और पल्लवी की शादी करीब दो साल पहले हुई थी।
बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे में धुत्त था। हादसे से कुछ समय पहले ही उसने गुम्मर में चल रहे एक जागरण में शराब पीकर हुड़दंग मचाई। यहां से लोगों ने उसको भगाया। इसके कुछ ही देर बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि चालक का मेडिकल करवाया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई में जुट गई है।