पालमपुर नगर निगम उपचुनाव: पहले हक की जीती लड़ाई, अब चुनाव में विजयी पाई
ewn24news choice of himachal 04 May,2023 3:03 pm
वार्ड दो में कांग्रेस का वर्चस्व बरकरार
पालमपुर।नगर निगम पालमपुर के वार्ड दो के उपचुनाव में कांग्रेस की बादशाहत बरकरार रही है। कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी राधा सूद ने भाजपा की रेणु कटोच को करारी शिकस्त दी। वार्ड दो उपचुनाव में 1036 मतों में राधा सूद को 739 तो रेणु कटोच को 288 मत मिले। 9 वोट नोटा को गए।
अपने हक के लिए लंबी लड़ाई के बाद राधा सूद पार्षद बनने में कामयाब रहीं।
वह पालमपुर नगर परिषद की अध्यक्ष रह चुकी हैं। नगर निगम पालमपुर के पिछले चुनाव में राधा सूद को बड़ा झटका लगा था। अवैध कब्जे की शिकायत के चलते वह चुनाव नहीं लड़ पाई थीं। इसके बाद से ही उनकी हक की लड़ाई शुरू हुई थी।
बता दें कि 2021 में नगर निगम पालमपुर चुनाव में राधा सूद वार्ड दो से चुनाव मैदान में उतरी थीं। विरोधी पक्ष ने इनके परिवार पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी न्यायालय में एक अपील दायर की थी। अपील पर सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम की अदालत में इसकी सुनवाई हुई। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम की अदालत ने अपील को सही मानकर 26 मार्च 2021 को राधा सूद के खिलाफ फैसला सुनाया गया था।
राधा सूद को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार घोषित की गईं। राधा सूद नगर निगम का चुनाव नहीं लड़ सकी थीं। राधा सूद के चुनाव लड़ने को अयोग्य करार देने के बाद उनकी चाची सोना सूद को वार्ड 2 से कांग्रेस प्रत्याशी बनाया। उन्होंने जीत दर्ज की।
पर राधा सूद यहीं रुकने वाली नहीं थीं। उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम की अदालत के फैसले को मंडलायुक्त न्यायालय धर्मशाला में चुनौती दी। मामले की सुनवाई मंडलायुक्त न्यायालय धर्मशाला में चली। 10 जनवरी को मंडलायुक्त न्यायालय ने सहायक निर्वाचन अधिकारी पालमपुर के फैसले को निरस्त करके राधा सूद के पक्ष में फैसला सुनाया। इसके बाद वार्ड नंबर दो का चुनाव को निरस्त कर दिया गया। वार्ड दो के लिए दो मई को उपचुनाव हुआ। इसमें राधा सूद ने 451 मतों से विजयी प्राप्त की है।