शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज रामपुर के समीप समेज पहुंचे। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और 7वें राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष एवं विधायक रामपुर नंद लाल भी उनके साथ पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने एनडीआरएफ दल से रिपोर्ट ली है। उन्होंने प्रभावित ग्रीनको हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने मुख्यमंत्री को आपदा से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी।
गौर हो कि समेज खड्ड में बादल फटने से आई बाढ़ में 36 लोग लापता हो गए हैं इनमें से 8 स्कूली छात्राएं बताई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवार से मुलाकात की और उन्हे हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है।
लापता लोगों के परिजन अभी भी उनको सही सलामत घर लौटने की आस लगाए बैठे हैं। समेज में लोग बेबस होकर एक तरफ अपने तबाह हुए घर और जमीन को देख रहे हैं तो दूसरी तरफ इसी आस में बैठे हैं कि उनके परिजन और गांव के अन्य लापता लोग सही सलामत मिल जाएं।
समेज में शुक्रवार सुबह से ही बचाव कार्य चल रहा है। बारिश के चलते बीच में काम रोकना पड़ा लेकिन कुछ देर बाद फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है। डीएम रामपुर निशांत तोमर मौके पर हैं और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।