ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला की नूरपुर तहसील के तहत गनोह में मारपीट मामले के आरोपियों के न पकड़े जाने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। गुस्साए लोगों ने आज नूरपुर पुलिस स्टेशन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।
लोगों का आरोप है कि मामले के चार दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है। लोगों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है।
एएसपी धर्म चंद वर्मा ने आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि घटना के दिन सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया था।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। इसके लिए दो टीमें गठित की हैं। उन्होंने कहा कि जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। एएसपी धर्म चंद वर्मा ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन भी लोगों को दिया है।
बता दें कि चार दिन पहले गनोह चौक पर तेजधार हथियार से बाप-बेटे द्वारा दो युवकों पर जानलेवा हमला किया था। हमले में दो युवक घायल हो गए थे। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। चार दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है।
लोगों का आरोप है कि अपनी पहुंच के चलते आरोपियों को नहीं पकड़ा गया है। इसको लेकर युवकों के परिजनों सहित अन्य लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने नूरपुर पुलिस थाने के बाहर हल्ला बोल दिया। प्रदर्शन में काफी संख्या में लोग पहुंचे।