कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला स्थित दो बड़े निजी अस्पतालों में ED की रेड पड़ी है।
छापे के दौरान दो बड़े नाम सामने आए हैं जो हैं कांग्रेस विधायक आरएस बाली और कोषाध्यक्ष व देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉक्टर राजेश शर्मा। इन दोनों के कांगड़ा स्थित आवास व अस्पतालों में भी रेड पड़ी है।
रघुबीर सिंह बाली के होटल दि ग्रैंड राज, आवास और उनके स्वामित्व वाले फोर्टिस अस्पताल में भी छापेमारी की गई है। वहीं, डॉक्टर राजेश शर्मा के आवास और उनके द्वारा संचालित श्री बालाजी अस्पताल में भी छापा पड़ा है।
इन दोनों के ही आवास और अस्पताल के बाहर सीआरपीएफ के सशस्त्र जवान भी तैनात हैं और अंदर ईडी के अधिकारी दस्तावेज खंगाल रहे हैं।
बताया जा रहा है कि आयुष्मान भारत योजना और हिम केयर योजना में गड़बड़ी की आशंका के चलते इनके ठिकानों पर छापे पड़े हैं।
इनके अलावा ऊना, मंडी और कुल्लू जिला स्थित और भी निजी अस्पतालों में ED की रेड पड़ी है। ED की टीमों ने हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में 24 से ज्यादा लोकेशंस पर छापेमारी की है। स्वास्थ्य बीमा योजना में अनियमितताओं की शिकायतों पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।