शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी और कुल्लू जिला में बीते 24 घंटे के दौरान भारी बारिश ने तबाही मचाई है। ताजा अपडेट के अनुसार, प्रदेश में आई आपदा में अब तक कुल 49 लोग लापता हैं।
चार लोगों की मौत हुई है वहीं एक घायल है। मृतकों में तीन मंडी जिला के निवासी थे वहीं एक कुल्लू से था। लापता लोगों की तलाश जारी है।
वहीं, बाढ़ के चलते चार बड़े पुल और 2 छोटे पुल, 20 घर, 6 दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसके अलावा 5 रोड और एक एनएच अभी बंद है।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू बादल फटने की घटना से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए 2 अगस्त, 2024 (शुक्रवार) को शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि रामपुर क्षेत्र के दौरे के कारण वह कल शिमला में आम जनता से नहीं मिल पायेंगे।