हिमाचल : कांग्रेस के 6 बागियों के विधानसभा क्षेत्र में होंगे उपचुनाव-शेड्यूल जारी
ewn24news choice of himachal 16 Mar,2024 4:44 pm
लोकसभा चुनाव के साथ होगी वोटिंग
शिमला। लोकसभा चुनाव के साथ ही हिमाचल के 6 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होंगे। उपचुनाव को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव तिथियों की घोषणा के साथ राज्यों के उपचुनाव की तिथियों की भी घोषणा कर दी है।
हिमाचल के ये 6 विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के बागियों के विस क्षेत्र हैं। इसमें धर्मशाला, सुजानपुर, लाहौल स्पीति, बड़सर, गगरेट और कुटलैहड़ शामिल हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा के सातवें चरण के साथ मतदान होगा।
वोटिंग 1 जून 2024 शनिवार को होगी। साथ ही चार जून को रिजल्ट निकलेगा। नामांकन की तिथि 14 मई, 2024 रहेगी। नामांकन की छंटनी 15 मई को होगी। 17 मई को नामांकन वापस लिए जा सकते हैं।
बता दें कि हिमाचल के उक्त 6 विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी जीते थे। धर्मशाला से पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, हमीरपुर जिला के सुजानपुर से राजेंद्र राणा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर, गगरेट से चैतन्य और कुटलैहड़ से देवेंद्र भुट्टो जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। राज्यसभा चुनाव के दौरान उक्त 6 नेताओं ने कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट न डालकर भाजपा प्रत्याशी को वोट डाला।
इसके बाद हिमाचल विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने दल विरोधी कानून के तहत 6 विधायकों की सदस्यता अयोग्य करार दे दी। हालांकि, बागी सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचे हैं। अब चुनाव आयोग ने हिमाचल की 6 विधानसभा क्षेत्रों में भी उपचुनाव का ऐलान कर दिया है।
अब दिलचस्प होगा कि कांग्रेस इन क्षेत्रों से किसे चुनावी मैदान में उतारती है और बागियों का रुख क्या रहता है। क्या भाजपा बागियों को टिकट देती है या नहीं।
गौरतलब है कि हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए भी 1 जून 2024 को वोट डलेंगे। साथ ही मतों की गिनती 4 जून को होगी।