शिमला में दृष्टिबाधित संघ का हल्ला बोल, सचिवालय के बाहर चक्का जाम
ewn24news choice of himachal 30 Jan,2024 5:54 pm
सरकार के खिलाफ नारेबाजी, बैकलॉग भर्ती की मांग पर अड़े
शिमला। दृष्टिबाधित संघ तीन महीने से ज्यादा समय से नौकरी की मांग को लेकर धरने पर बैठा है। संघ के लोग आज यानी मंगलवार को अचानक सचिवालय पहुंचकर सड़क पर धरने पर बैठ गए। यहां चक्का जाम कर दिया और सरकार से बैकलॉग भर्ती के लिखित आदेश जारी करने की बात पर अड़े रहे। इसके चलते सचिवालय के दोनों ओर गाड़ियों की लाइनें लगी रहीं।
प्रशासन को संजौली और बस स्टैंड के लिए आने वाली बसों व अन्य वाहनों को लक्कड़ बाजार होकर डायवर्ट करना पड़ा। दृष्टिबाधित संघ ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने इन्हें हटाने के लिए हल्का बल का प्रयोग भी किया। इसके बाद संघ के सदस्यों ने पुलिस पर उनके साथ बदसलूकी का आरोप लगाया। सदस्यों का कहना है कि जब तक सीएम उनसे आकर बात नहीं करते हैं, वे धरने पर बैठे रहेंगे।
उधर, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार दृष्टिबाधितों के बैकलॉग के मामले को देख रही। उन्होंने कहा कि सरकार इनके लिए नियमों में छूट देने पर विचार कर रही है। बता दें कि दृष्टिबाधित पिछले 97 दिन से शिमला में क्रमिक अनशन कर रहे हैं। ये सरकारी विभागों में बैकलॉग की भर्तियां कर सभी को एकमुश्त नौकरी की मांग कर रहे हैं।