बड़ी खबर : रिजर्व बैंक का बड़ा फैसला-2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर
ewn24news choice of himachal 19 May,2023 7:23 pm
नई दिल्ली। 2000 के नोटों को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बड़ा फैसला लिया है। रिजर्व बैंक 2000 के नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेगा। हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे। अब बैंक 2000 के नोट जारी नहीं करेंगे।
RBI ने कहा कि लोग 23 मई से 30 सितंबर तक किसी भी बैंक शाखा में जाकर अपने बैंक खातों में 2000 के नोट जमा करवा सकेंगे या उन्हे अन्य मूल्य वर्ग के नोटों में बदल सकेंगे। एक बार में अधिकतम 20 हजार रुपए कीमत के नोट ही बदले जाएंगे।
बता दें कि नवंबर 2016 में 2000 रुपये का नोट जारी किया था। इन्हें जारी करने का उद्देश्य मुख्य रूप से उस समय प्रचलन में सभी 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोटों की कानूनी निविदा स्थिति को वापस लेने के बाद अर्थव्यवस्था की मुद्रा की आवश्यकता को तेजी से पूरा करने के लिए था।
अन्य मूल्यवर्ग के नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने के चलते अब 2000 रुपये के नोटों को जारी करने का उद्देश्य पूरा हो गया। इसके चलते 2018-19 में 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी।
गौर हो कि 2000 का नोट नवंबर 2016 में मार्केट में आया था। उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे। इसकी जगह नए पैटर्न में 500 का नया नोट और 2000 का नोट जारी किया था।