शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में कुछ समय से अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। ताजा मामला लक्कड़ बाजार का है जहां रात के अंधेरे में कुछ अज्ञात लोगों ने दो व्यक्तियों पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में घायल एक व्यक्ति को सिर में पांच टांके लगे हैं जबकि दूसरे के टांगों और बाजू में चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, मामला सोमवार रात करीब 11:30 बजे का है। शिमला के मिडल बाजार में रेस्टोरेंट चलाने वाले जगदीश कुमार ने बताया कि वह रात को रेस्टोरेंट से घर जा रहे थे। उनके साथ रेस्टोरेंट में काम करने वाला एक युवक भी था।
जैसे ही वह लोअर बाजार की टनल क्रॉस करके लक्कड़ बाजार की तरफ गए वहां अचानक 5 से 6 लोग आ गए जिनके चेहरे पर नकाब था। उन सभी ने इन दोनों पर हमला कर दिया। हमले में उन्हें भी सर और बाजू में चोटें आई हैं, जबकि उनके रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक के सिर में पांच टांके लगे हैं।
उन्होंने कहा कि यह हमला सुनियोजित तरीके से हुआ है। उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है और मांग की है कि हमलावरों को ढूंढा जाए और सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में उनकी जान को किसी तरह का खतरा न हो। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौर हो कि कुछ महीने पहले ही माल रोड पर एक व्यक्ति ने चौपाल के युवक को तेज धार हथियार से हमला करके मौत के घाट उतार दिया था। उस समय भी पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल उठे थे। राजधानी में इस तरह की घटनाएं लोगों में खौफ पैदा कर रही हैं।