शिमला। हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की। यह भेंट संघ के अध्यक्ष सुमन ठाकुर के नेतृत्व में हुई।
कंप्यूटर शिक्षकों ने उन्हें अपनी सेवाओं को नियमित करने सहित विभिन्न मांगों से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार विधि विभाग की राय लेने के पश्चात उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेगी तथा उनके हितों को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।
सुमन ठाकुर ने कहा कि वे पिछले 24 वर्ष से सरकारी स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार को उनकी सेवाओं को नियमित करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर सचिव शिक्षा राकेश कंवर, संघ के राज्य समन्वयक अजीत धीमान तथा संघ के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।