शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुले हैं। एक तरफ जहां करीब 70 पदों पर नौकरी का मौका प्रदान किया है।
वहीं, स्वरोजगार के अवसर भी पैदा किए हैं। हिमाचल कैबिनेट ने मत्स्य विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 28 पद भरने को मंजूरी दी है। साथ आबकारी एवं कराधान विभाग में असिस्टेंट स्टेट टैक्स एंड एक्साइज ऑफिसर के 25 पद भरने को स्वीकृति दी है।
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर में विभिन्न श्रेणियों के 10 पद भरने को भी कैबिनेट की हरी झंडी मिल गई है। इसके अलावा देहरा में नए खुले बीएमओ ऑफिस के लिए विभिन्न श्रेणियों के 6 पद भरने को भी मंजूरी प्रदान की है।
हिमाचल कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई। कैबिनेट की बैठक में 2023 को लागू राजीव स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के तहत 50 हजार रुपए रेंट पर ई-टैक्सी को सरकारी विभागों के साथ अटैच करने का निर्णय लिया है। इसमें 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। 40 फीसदी बैंक से लोन होगा। 10 फीसदी युवा को खुद का शेयर होगा।
विधवा, एकल महिला, दिव्यांग महिला को मकान बनाने के लिए 3 लाख रुपए सरकार देगी। मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत उन बच्चों को भी इसका लाभ मिलेगा जिनके मां बाप ने उन्हें किसी कारण छोड़ दिया है। ऐसे बच्चों को 27 साल तक लाभ मिलेगा।