शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक में तीन नए नगर निगम, दो नई नगर परिषद और 6 नई नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। हमीरपुर, ऊना और बद्दी को नगर निगम बनाया जाएगा।
वहीं, नादौन और जाबली नगर परिषद बनेंगी। संधोल, धर्मपुर, बड़सर, भोरंज, बंगाणा और कुनिहार को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाएगा।
कैबिनेट की बैठक में पीडब्ल्यूडी में कार्यरत मल्टी टास्क वर्कर का मानदेय 500 रुपए बढ़ाने का फैसला लिया है। इस बढ़ोतरी के साथ इन्हें प्रति माह 5 हजार रुपए मानदेय मिलेगा।
इसके अलावा 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना में लाने का निर्णय लिया है। इससे इन्हें प्रति वर्ष 5 लाख तक का फायदा होगा। कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई।
हिमाचल कैबिनेट की बैठक में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुले हैं। एक तरफ जहां करीब 70 पदों पर नौकरी का मौका प्रदान किया है। वहीं, स्वरोजगार के अवसर भी पैदा किए हैं।
हिमाचल कैबिनेट ने मत्स्य विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 28 पद भरने को मंजूरी दी है। साथ आबकारी एवं कराधान विभाग में असिस्टेंट स्टेट टैक्स एंड एक्साइज ऑफिसर के 25 पद भरने को स्वीकृति दी है।
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर में विभिन्न श्रेणियों के 10 पद भरने को भी कैबिनेट की हरी झंडी मिल गई है। इसके अलावा देहरा में नए खुले बीएमओ ऑफिस के लिए विभिन्न श्रेणियों के 6 पद भरने को भी मंजूरी प्रदान की है।