शिमला : रोहड़ू में मानवता शर्मसार-नाबालिग को चिप्स चुराने की दी घिनौनी सजा
ewn24news choice of himachal 05 Aug,2023 7:59 pm
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
रोहड़ू। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला का रोहड़ू उपमंडल के टिक्कर तहसील के बाजार में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है।
यहां एक दुकानदार ने कुछ लोगों के साथ मिलकर नाबालिग के कपड़े उतार कर उसे बाज़ार में बिना कपड़ों के घुमाया और उसके साथ मारपीट भी की। नाबालिग की गलती ये थी कि उसने चिप्स का दस रुपए का पैकेट चुराया था।
इन लोगों ने मिलकर इसके लिए उसको ऐसी सजा दी कि मानवता ही शर्मसार हो जाए। हैरत की बात ये है कि आरोपी ने इस पुरे शर्मनाक कृत्य को भरे बाजार में दर्जनों लोगों के बीच किया।
सभी लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे किसी ने इन लोगों को रोकने तक की कोशिश नहीं की। नाबालिग की आंखों मे मीर्ची डालने की भी बात कही जा रही है लेकिन पुलिस ने बताया कि इसकी अभी जांच की जा रही है।
मामला कुछ दिन पहले का है। इस घटना को पूरी तहर से दबाने की कोशिश की गई, लेकिन सोशल मीडिया पर किसी ने इसका वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और आज पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने 341, 323 और 75 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि मासूम के साथ हुए इस जुर्म को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामला बेहद संगीन है। मामले में पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।