सांसद खेल महाकुंभ 3.0 के तहत हो रहा आयोजन
राकेश चंदेल/बिलासपुर। सांसद खेल महाकुंभ 3.0 के तहत बिलासपुर जिला के श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के टोबा में 15 जनवरी बुधवार को सुबह 11 बजे वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ होने जा रहा है।
इसका शुभारंभ श्री नैना देवी जी के विधायक रणधीर शर्मा करेंगे, वहीं समापन जिला परिषद के उपाध्यक्ष मान सिंह करेंगे। युवा मोर्चा जिला महासचिव बिलासपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें तीन खेल वॉलीबॉल, क्रिकेट व कबड्डी खेले जाएंगे।
क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 17 जनवरी को जुखाला क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ 22 जनवरी को दयोध में किया जाएगा।
इन प्रतियोगिताओं में 75 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें से क्रिकेट में 20, वॉलीबॉल में 22 और कबड्डी में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं।