राकेश चंदेल /बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिले की पुलिस चौकी श्री नैना देवी जी के तहत देसी शराब पकड़ी है।पुलिस चौकी श्री नैना देवी जी की टीम डेली रूटीन गश्त व यातायात चैकिंग पर शमशान घाट रोड श्री नैना देवी जी में मौजूद थी।
तभी शमशान घाट श्री नैना देवी जी के लिंक रोड से एक व्यक्ति अपने कंधे पर सफेद बोरी उठाकर आ रहा था, जो पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और पीछे की ओर भागने लगा। पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे काबू किया। व्यक्ति ने अपना नाम सुनील कुमार (40) गांव डडोह पोस्ट ऑफिस बस्सी तहसील श्री नैना देवी जी जिला बिलासपुर हिमाचल बतलाया।
जब पुलिस टीम ने बोरी को खोल कर चेक किया तो बोरी के अंदर एक गत्ता पेटी में कुल 12 बोतल शराब देसी मार्का संतरा पाई गई। पुलिस थाना कोट कहलूर में एचपी एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।