धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च, 2025 में संचालित की जाने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बहुविकल्पीय प्रश्नों को शामिल किया गया है।
बोर्ड परीक्षाओं के लिए उपयोग की जाने वाली उत्तर पुस्तिकाओं के प्रथम प्रष्ठ पर बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर दर्ज करने के लिए विशेष स्थान उपलब्ध करवाया गया है।
कांगड़ा पुलिस थाना सर्वश्रेष्ठ, गृह मंत्रालय की रैंकिंग में नंबर वन
प्रदेश के बोर्ड कक्षाओं के परीक्षार्थियों की सहूलियत और परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके चलते उक्त उत्तर पुस्तिकाओं का प्रारूप बोर्ड की वेबसाइट पर प्रत्येक स्कूल के संदर्भित लॉग इन पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।
इसके माध्यम से परीक्षार्थी स्वयं अपने स्तर और अध्यापकगण परीक्षार्थियों को अभ्यास करवा सकते हैं। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने दी है।