हरिपुर। वर्तमान में ऑनलाइन पेमेंट सेंड करने का प्रचलन काफी है। गूगल पे, पेटम आदि के माध्यम से चंद सेकंड में पैसे इधर से उधर भेजे जा सकते हैं, लेकिन कई बार एक छोटी सी गलती परेशानी में डाल सकती है। ऐसा ही वाकया हरिपुर तहसील की पंचायत बिलासपुर के दिलबाग सिंह के साथ हुआ।
बता दें कि बिलासपुर के दिलबाग सिंह ने अपने किसी रिश्तेदार को 44500 रुपए की धनराशि गूगल पे के माध्यम से अमृतसर भेजी। पर पैसे सेंड करने वाली की एक छोटी सी गलती से यह धनराशि दिलबाग के रिश्तेदार को न जाकर किसी और के खाते में चली गई।
जब दिलबाग को गलती का अहसास हुआ तो उसने अनजान व्यक्ति को उसके मोबाइल पर फोन किया। वह व्यक्ति मोगा पंजाब का निकला और उसने अपना नाम मनदीप गिल बताया। दिलबाग ने मनदीप गिल को सारी बात बताई।
मनदीप गिल ने चेक करने के बाद गूगल पे से पैसे उनके खाते में आने की बात कबूली। कहा कि वह यह राशि उनको वापस भेज देंगे, मगर गूगल पे से न भेज कर किसी अन्य उपयुक्त माध्यम से भेजेंगे।
मनदीप गिल ने अपने कहे अनुसार ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए 44500 की राशि दिलबाग के खाते में वापस भेज दी। दिलबाग ने मनदीप गिल की ईमानदारी की भरपूर सराहना की है।