राकेश चंदेल /बिलासपुर। हिमाचल के जिला बिलासपुर उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा नरेश चंदेल को जिला बिलासपुर के समस्त खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों ने सम्मानित किया और शाल, टोपी व पुष्प गुच्छा भेंट किए। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सदर रणजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि इस बार जिला बिलासपुर में तीनों पदों उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, उप निदेशक उच्च शिक्षा व उप निदेशक निरीक्षण विंग कम क्वालिटी एजुकेशन पर महिलाओं की नियुक्ति हुई है।
मासिक बैठक में उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने अपने जिला बिलासपुर को शिक्षा प्रदान करने के लिए खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों का मार्गदर्शन किया है, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। उन्होंने समस्त शिक्षकों को अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक किया, ताकि जिला बिलासपुर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहे।
जिला के समस्त खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों व छात्रों की ओर से इन्हें बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की और अपेक्षा की इनके मार्गदर्शन से अवश्य लाभान्वित होगा व जिला बिलासपुर उन्नति की ओर अग्रसर होगा।