कुल्लू दशहरा-2023 : पार्किंग के लिए 17 स्थान चिन्हित, 7 Paid Parking
ewn24news choice of himachal 23 Oct,2023 1:18 pm
24 अक्टूबर से होगा उत्सव का आगाज
कुल्लू। हिमाचल में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का आगाज 24 अक्टूबर को होगा। इससे पहले वाहन पार्क करने के स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। कुल्लू पुलिस ने सभी नागरिकों से चिन्हित स्थानों पर ही वाहन पार्क करने का आह्वान किया है।
फॉरेस्ट ग्राउंड नजदीक ओएलएस (वाहन क्षमता 30), कैटल ग्राउंड (50) और खोरी रोपा(700) में गाड़ियां पार्क होंगी। सब्जी मंडी अखाड़ा बाजार ( वाहन क्षमता 100) व डीएवी स्कूल मौहल(50) व नजदीक कैंबरिज स्कूल मौहल (वाहन क्षमता 30) में भी पार्किंग होगी।
इसके अलावा पुराना बस स्टैंड अखाड़ा बाजार ( वाहन क्षमता 30), नजदीक कुल्लू वैली शॉल शोरूम बबैली (200), नजदीक शनि मंदिर बाम वट (50) और शांगरी बाग रामशिला (40) में भी पार्किंग होगी।
वहीं, कुल्लू दशहरा के दौरान नगर परिषद पार्किंग नजदीक मोनाल कैफे (वाहन क्षमता 100), होटल सरवरी के साथ वाली पार्किग (100), कैलाश थियेटर सरवरी (वाहन क्षमता 80 ), अखाड़ा बाजार टापू पुल(100), बिपाशा मार्केट (40), नगर परिषद पार्किंग शास्त्री नगर (50), मिनी सचिवालय (70) में पेड पार्किंग (Paid Parking) होगी।