ऊना : तूड़ी में छिपाया था नशे का सामान, 1 किलो से ज्यादा अफीम व 509 चरस बरामद
ewn24news choice of himachal 19 Oct,2023 3:34 pm
लोअर अरनियाला का निवासी सप्लाई करता था नशीले पदार्थ
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में हिमाचल प्रदेश सीआईडी की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने नशा तस्तरों के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ा हुआ है। इसी कड़ी के तहत एएनटीएफ की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
बुधवार देर शाम ऊना जिला मुख्यालय के साथ लगते अजनोली बेला में टीम ने एक व्यक्ति से अफीम और चरस की बड़ी खेप बरामद की है। व्यक्ति ने इसे तूड़ी में छिपा कर रखा था।
जानकारी के अनुसार एएनटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि लोअर अरनियाला गांव का रहने वाला कुलभूषण नशीले पदार्थों की सप्लाई करता है।
सूचना के बाद एएनटीएफ कांगड़ा टीम प्रभारी इंस्पेक्टर सर्वजीत सिंह की अगुवाई में टीम ने कुलभूषण को काबू किया और अजनोली बेला में बनी एक पशुशाला की ही तूड़ी से 1 किलो 30 ग्राम अफीम व 509 चरस बरामद की।
एएनटीएफ की टीम ने इस मामले को ऊना सदर थाना के सुपुर्द किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही कि आरोपी के पास नशे की इतनी बड़ी खेप कहां से आई और आगे किसे सप्लाई करने वाला था। एएनटीएफ कांगड़ा टीम प्रभारी इंस्पेक्टर सर्वजीत सिंह ने मामले की पुष्टि की है।