कांगड़ा: ब्यास नदी में डूबने से युवक की गई जान, आया था बुआ के घर
ewn24news choice of himachal 13 May,2023 1:24 pm
एक घंटे की मशक्कत के बाद नदी से निकाला शव
ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा दिला के पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत रियाली में ब्यास नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। युवक अपनी बुआ के घर आया हुआ था। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को नदी से निकाला गया।
बता दें कि गुरमीत सिंह (20) पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी पराल तहसील इंदौरा फूफा के निधन के चलते रियाली में अपनी बुआ के घर आया था। शुक्रवार को निधन के दस दिन होने पर अन्य लोगों के साथ कपड़े धाने रियाली मंझीर में ब्यास नदी में गया था। नदी में युवक नहाने लग पड़ा। नहाते वक्त युवक का पैर फिसला और गहरे पानी में चला गया। जब तक उसे बचाया जाता वह ब्यास नदी में डूब गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। लोगों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को नदी से बाहर निकाला।
पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती रे पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर आकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेजा। चौकी प्रभारी रे भजन जरियाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। वहां पंचायत प्रधान रमेश कुमार ने बताया कि ब्यास नदी में करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक से शव को बाहर निकाला गया।