शिमला। नगर निगम शिमला ने बाजारों में वेंडिंग जोन में ब्लू लाइन लगाने का काम शुरू कर दिया है। पहले चरण में सीटीओ चौक से लोअर बाजार के मध्य हिस्से तक ब्लू लाइन से मार्किंग की जा रही है. लेकिन तहबाजारियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है।
तहबाजारियों का कहना है कि ये जगह काफी कम है। नगर निगम बाहरी लोगों को तवज्जो देने का काम कर रहा है, जबकि जो तहबाजारी सालों से यहां रहकर पालन पोषण कर रहे हैं, उनको दरकिनार किया जा रहा है।
नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शहर में ब्लू लाइन से मार्किंग का काम शुरू हो गया है। जल्द ही सब जगह मार्किंग का काम पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हाल ही में नगर निगम शिमला ने इसे लेकर एक विशेष हाउस बुलाया था। इस हाउस में वेंडिंग पॉलिसी पर ही चर्चा हुई थी। विशेष हाउस से पहले वेंडिंग जोन में बैठ रहे तहबाजारियों के चुनाव भी करवाए गए और इन्हें भी बैठक में शामिल किया गया।
सुरेंद्र चौहान ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स को लेकर पहले से ही नगर निगम शिमला काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि शिमला में 1 हजार 57 स्ट्रीट वेंडर पंजीकृत थे, लेकिन जब नगर निगम की स्टेट ब्रांच ने ग्राउंड पर जाकर देखा तो वास्तव में 531 वेंडर ही पाए गए हैं।
वहीं, विरोध को लेकर मेयर ने कहा कि एक्ट के मुताबिक ही ब्लू लाइन लगाई गई है। फिर हाउस में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि ब्लू लाइन के बाहर बैठने वाले तयबाजारियों पर कार्रवाई की जाएगी।