ऊना। हिमाचल के ऊना जिला के संतोषगढ़ से नंगल जाने वाले सड़क मार्ग पर अजौली टोल बैरियर पर हुए हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक स्कूटर सवार बैरियर पर दूसरी तरफ से सड़क क्रॉस कर रहा है।
उसी वक्त नंगल की तरफ से लाल रंग की कार आ रही है। स्कूटर सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो जाती है और बैरियर पर बने केबिन में घुस जाती है। हालांकि, स्कूटर सवार को भी टक्कर लगती है और वह सड़क पर गिर जाता है।
बता दें कि सोमवार दोपहर को अजौली गांव में हिमाचल के टोल बैरियर पर हादसा हुआ है। जब कर्मचारियों का लंच टाइम था तो उस वक्त एक कार टोल बैरियर में बनाए केबिन में जा घुसी। हादसे में एक कर्मचारी ने मौके पर दम तोड़ दिया। साथ ही दो घायल हो गए। अस्पताल ले जाते एक अन्य कर्मचारी की भी मौत हो गई। गंभीर हालत देखते हुए घायल को पीजीआई रेफर कर दिया गया।
हादसे में मृतकों की पहचान परविंदर सिंह पुत्र दलीप सिंह गांव टीकरी नालागढ़ और रंजीत सिंह पुत्र किशन सिंह तहसील अंब ऊना के तौर पर हुई है। सोनी कपिला पुत्र रामस्वरूप कपिला निवासी अजौली गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।