कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला के भुंतर एयरपोर्ट से जयपुर के लिए हवाई सेवा शुरू हो गई है। जयपुर से भुंतर एयरपोर्ट के लिए पहली उड़ान हुई। पहली उड़ान में जयपुर से 56 यात्री भुंतर एयरपोर्ट पर उतरे। भुंतर एयरपोर्ट से 21 यात्रियों ने जयपुर के लिए उड़ान भरी।
जयपुर से पहली हवाई सेवा के भुंतर एयरपोर्ट पहुंचने पर विमान का वॉटर कैनन से स्वागत किया। विमान पर पानी की बौछार की गईं।
बता दें कि जयपुर से हवाई सेवा शुरू होने के चलते पर्यटन को गति मिलेगी। कुल्लू-मनाली, रोहतांग की हसीन वादियों को निहारने की चाह रखने वाले लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
इसका किराया प्रति व्यक्ति 2500 रुपए होगा। 71 सीटर विमान एक घंटे 55 मिनट में दूरी तय करेगा। विमान जयपुर हवाई अड्डे से सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरेगा और सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर भुंतर लैंड करेगा।
इसके बाद करीब 10 बजकर 35 मिनट पर जयपुर के लिए उड़ान भरेगा। उड़ान हफ्ते में दो दिन सोमवार और रविवार को होगी।
20 मिनट रुकने के बाद जहाज 10:35 बजे सुबह वापस जयपुर को उड़ेगा और 12 बजकर 40 मिनट पर लैंड करेगा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने कुल्लू-जयपुर के लिए उड़ान भरने का निर्णय सप्ताह में दो दिन सोमवार और रविवार को लिया है।