कांगड़ा : पौंग डैम से पानी छोड़ा, नदी-नालों से रहें दूर
ewn24news choice of himachal 16 Jul,2023 6:31 pm
नूरपुर। कांगड़ा जिला में पौंग डैम से पानी छोड़ दिया गया है। भारी बारिश के कारण बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए पौंग बांध प्रबंधन ने पानी छोड़ने का फैसला लिया। भाखड़ा बांध प्रबंधन बोर्ड के दिशा निर्देशों के बाद ये फैसला लिया गया है।
बीबीएमबी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पोंग डैम में स्पिलवे के माध्यम से लगभग 4388 क्यूसेक और टरबाइन सहित कुल 22270 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। फिलहाल पौंग झील का जलस्तर 1367.87 फीट तक पहुंचा है।
झील में पानी की स्टोरेज कैपेसिटी 1410 फीट है। वहीं 1390 फीट खतरे का निशान है। 1370 फीट पानी भर जाने के बाद पानी धीरे-धीरे छोड़ा जाता है। जल विनियम बीबीएमबी तलवाड़ा के सीनियर डिजाइन इंजीनियर विनय कुमार ने पानी छोड़ने की पुष्टि की है।
जिला प्रशासन की तरफ से अपील की गई है कि यदि कोई जन/ पशुधन दरिया के नज़दीक है तो उसे तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाएं ताकि किसी आपदा से बचा जा सके।
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें तथा किसी प्रकार का डर पैदा करने वाली आपवाहों से बचें। किसी भी आपदा स्थिति में पंचायत प्रधान/ सचिव/ पटवारी/DEOC 7650991077 को तुरंत सूचित करें।