शिमला। आज के समय में युवा लगातार नशे और तनाव की चपेट में आ रहे हैं। गलत खानपान की आदतों के कारण स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। लेकिन कुछ युवा ऐसे भी हैं जो खुद भी इस विषय को लेकर जागरूक है और दूसरों को भी जागरूक कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही काम कर रहे हैं। सोलन के विशाल ठाकुर।
युवाओं को नशे और तनाव से दूर रहने के संदेश के साथ शनिवार को सोलन से विशाल ठाकुर नंगे पांव पैदल हनोग उत्तराखंड के लिए निकले।
शिमला पहुंचने पर विशाल ठाकुर ने बताया कि आज युवा नशे के दलदल में फंसता चला जा रहा है ऐसे में युवाओं को हेल्थ के प्रति जागरूक करने के मकसद से वह सोलन से उत्तराखंड के लिए पैदल यात्रा पर निकले हैं।
विशाल ने कहा कि आज के समय युवा बेरोजगारी के चलते भी काफी तनाव में है जिसके चलते कई बार गलत कदम भी युवा उठा लेते हैं। युवाओं को हार नहीं माननी चाहिए और अपने लक्ष्य पर फोकस करना चाहिए। अपने माता पिता से भी खुल कर बात करनी चाहिए।
युवाओं को हेल्थ के प्रति जागरूक करने के मकसद से उन्होंने सोलन से उत्तराखंड पैदल जाने का लक्ष्य रखा है। गलत खानपान के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है ऐसे में अपने खानपान की आदतें बदलने के साथ युवाओं को अपनी फिटनेस पर ध्यान देने की जरूरत है।