धर्मशाला। पतंगबाजी कई लोगों का शौक है। पर क्या आपको पता कि कभी कभी यह लोगों सहित बेजुबान पक्षियों के लिए खतरनाक साबित भी हो सकती है।
खतरनाक तब जब डोर चाइनीज हो। ऐसा ही वाकया धर्मशाला के कोतवाली बाजार में सामने आया है।
कोतवाली बाजार में कश्मीर हाउस के पास एक परिंदा एक पेड़ पर चाइनीज डोर में फंस गया। क्रांति संस्था के अध्यक्ष धीरज महाजन, उनकी टीम व वन्य प्राणी विभाग की मदद से 3 घंटे के रेस्क्यू के बाद इस बेजुबान की जान बचा ली गई।
क्रांति संस्था के अध्यक्ष धीरज महाजन ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई भी चाइनीज डोर बेचता पाया जाता है तो प्रशासन से या उनसे संपर्क करें। क्योंकि न जाने इसकी वजह से कितने लोगों और पशु पक्षियों ने जानें खोई हैं।