कांगड़ा। जिला कांगड़ा के दौलतपुर से तरसूह को जोड़ने वाली दोनों सुरंगों के छोर आज खोल दिए गए हैं। एनएचएआई के परियोजना के निदेशक विक्रम सिंह मीणा व आरओ शिमला अब्दुल वासित ने शनिवार को रिबन काटकर टनल को ब्रेक थ्रू किया।
कांगड़ा ट्विन ट्यूब टनल के भीतर विधिवत हवन यज्ञ कर इसके दूसरे छोर को खोला गया। रिबन काटने के बाद परियोजना निदेशक विक्रम सिंह मीणा ने कहा कि दिसंबर तक सुरंग से यातायात बहाल करने का लक्ष्य है।
सुरंग से यातायात बहाल होने के बाद लोगों को तीखे मोड़ों में सफर करने से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि विभाग की यह कोशिश रहेगी कि अगले छह महीनों में टनल को खोल दें। इस टनल में एनएटीएम की तकनीक का प्रयोग किया गया है।
हिमाचल में क़रीब 68 सुरंगों का प्रोजेक्ट है। इनमें से ग्यारह का काम पूरा है। 27 का काम चला है। जबकि तीस की डीपीआर बन गई हैं। इसके अलावा मंडी के छह मील के पास भी टनल बना रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 225 करोड़ की लागत से बन रही सुरंग का निर्माण पूरा होते ही इसके भीतर सीसीटीवी, वेंटीलेशन जैसी सभी सुविधाएं मिलेंगी। इसके बाद वाहन चालकों को तीखे मोड़ वाले सफ़र से निजात मिल जाएगी।