शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट बैठक की आगामी तिथि तय कर दी गई है। कैबिनेट बैठक 25 जुलाई 2024 को प्रदेश सचिवालय शिखर सम्मेलन हॉल में होनी निश्चित की गई है।
कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे होगी। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की पिछली बैठक 12 जुलाई को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई थी। जिसमें विभिन्न विभागों में 1 हजार से अधिक श्रेणियों के पद भरने सहित इनकम टैक्स भरने वालों को 125 यूनिट फ्री बिजली नहीं दिए जाने का निर्णय लिया गया था।
अब 25 जुलाई को 14 दिन बाद फिर से कैबिनेट की बैठक होने जा रही है जिसमें विभिन्न विभागों खाली पड़े पदों को भरने के लिए हरी झंडी देने सहित विधानसभा मानसून सत्र की तारीख फाइनल किए जाने को लेकर चर्चा हो सकती है।
बैठक में सीएम सुक्खू के दिल्ली दौरे दिल्ली दौरे के पीएम नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्रियों से हुई मुलाकात को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
गौर हो कि सीएम सुक्खू इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मिले हैं।
इस दौरान सीएम सुक्खू ने केंद्रीय मंत्रियों से हिमाचल को वित्तीय संकट से उबरने में मदद करने सहित प्रदेश में विभिन्न प्रोजेक्टों को लेकर चर्चा की है। इसके अतिरिक्त सीएम सुक्खू ने प्रदेश हित से जुड़े कई मामलों को केंद्र के सामने उठाया है। इन सभी विषयों को भी कैबिनेट की बैठक में उठाया जा सकता है।