धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं नियमित और राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार, अतिरिक्त विषय की परीक्षाओं की फाइनल डेट शीट जारी कर दी है।
10वीं (नियमित और एसओएस) की परीक्षा 4 मार्च से 24 मार्च, 2025 तक आयोजित होंगी। जमा दो (नियमित और एसओएस) की परीक्षा 4 मार्च से 29 मार्च, 2025 तक ली जाएंगी।
परीक्षा सुबह 8 बजकर 45 मिनट से 12 बजे तक आयोजित होंगी।
10वीं और 12वीं (नियमित और एसओएस) कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं लिखित परीक्षाओं से पहले 20 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होंगी।