Viral : पहाड़ी पर चढ़कर उस पार गए लोग, चंडीगढ़-शिमला एनएच पर जोखिम में डाली जान
ewn24news choice of himachal 04 Aug,2023 10:38 pm
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
शिमला। चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे 5 बुधवार शाम से बंद है। यहां पर पैदल चलने तक का रास्ता नहीं बचा है। हाईवे कब तक सुचारू होगा इस बारे प्रशासन भी कुछ कहने को तैयार नहीं है, लेकिन अब लोगों के सब्र का बांध टूट गया है। लोग जान जोखिम में डालकर चक्की मोड़ के ढहे हिस्से को पार कर रहे हैं। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
इसमें लोग ढहे हिस्से से पहाड़ी पर चढ़कर दूसरी ओर जा रहे हैं। मंजर इतना खतरनाक है कि यदि इन लोगों के रास्ता पार करते समय पहाड़ी से भूस्खलन हो जाता तो इनकी जान भी जा सकती थी। यहां पर पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है। प्रशासन की ओर से भी इस रास्ते को बंद किया है पर स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं।
जब इस बारे में एसपी सोलन गौरव सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ देर के लिए पुलिस कर्मचारी परवाणू की तरफ़ ड्यूटी पर गए थे तो ऐसे में एक बस चक्की मोड़ के पास पहुंच गई थी और इसमें कुछ मजदूर लोग थे जिन्होंने पैदल ही पहाड़ी पर रास्ता बना कर इसे क्रॉस किया लेकिन यह जान जोखिम में डालने वाली बात थी। इसको लेकर पुलिस बल वहां पर तैनात किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसी हरकत ना करें क्योंकि इससे जान भी जा सकती है।
गौर रहे कि कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 का चक्की मोड़ के पास 50 मीटर हिस्सा ढह गया है, जिससे इस हाईवे पर वाहन आवाजाही ठप हो गई। एनएच के पर्सनल विभाग की तरफ से शुक्रवार को एनएच बंद रहने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक खुलने के कोई आसार नहीं लग रहे हैं।
मंगलवार देर रात 2:45 बजे हाईवे चक्की मोड़ के समीप बंद हो गया था। इसमें निचली लेन का आधे से ज्यादा हिस्सा ढह गया था। अब पैदल चलने तक का रास्ता भी नहीं रहा है। 10 घंटे बाद बुधवार दोपहर 12:45 बजे छोटे वाहनों के लिए सड़क खुल पाई, लेकिन करीब 3:00 बजे फिर भूस्खलन से सड़क बंद हुई, जिसे कुछ देर बाद खोल दिया गया।
वहीं 4:00 बजे सड़क का बचा हुआ हिस्सा भी ढह गया, जिससे अब यहां पर वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क भी नहीं बची। वहीं हाईवे पर ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां सड़क धंसने की आशंका है।