चंबा : सलूणी क्षेत्र में पढ़ाई के लिए जोखिम में जान, वायरल हो रहा वीडियो
ewn24news choice of himachal 27 Jun,2023 8:42 pm
सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांगली बताया जा रहा
सलूणी।हिमाचल के चंबा जिला के सलूणी क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कूली छात्र और शिक्षक खड्ड पार करते दिख रहे हैं। वीडियो उपमंडल सलूणी के सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांगली का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे शिक्षक छात्रों का भविष्य बनाने और छात्र शिक्षा हासिल करने के लिए खड्ड को पार कर अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं।
हालांकि खड्ड में पानी कम है पर बहाव तेज है। अगर खड्ड में जलस्तर बढ़ जाए तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं, यह वीडियो बरसात में स्कूली छात्रों की सुरक्षा के दावों की पोल भी खोलता है। खासकर बरसात में यह किसी जोखिम से कम नहीं है।
अगर ऐसा हो तो कोई हादसा होने से पहले ही सरकार और प्रशासन को जागना होगा। छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए खड्ड पर पुल आदि की व्यवस्था जरूरी है। सरकार और प्रशासन को इस ओर जरूर करना चाहिए।