शिमला में बागवानों का हंगामा : बागवानी मंत्री को घेरा, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
ewn24news choice of himachal 03 Jul,2023 2:11 pm
शिमला। जिला शिमला की पराला मंडी में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी की मौजूदगी में बागवानों ने जोरदार हंगामा किया। बागवानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यह प्रदर्शन पेटी में 24 किलो सेब भरने और दो किलो की काट की वजह से किया जा रहा है।
बागवानी मंत्री आज पराला में निर्माणाधीन प्रोसेसिंग यूनिट के निरीक्षण को पहुंचे। इस दौरान बागवानों ने उन्हें घेर लिया और 24 किलो की पैकिंग के निर्णय को वापस लेने की मांग की। दावा किया जा रहा है कि इससे कई बागवानों को प्रति पेटी 500 से 1000 रुपए का नुकसान हो रहा है।
दरअसल, हिमाचल सरकार ने प्रदेश की मंडियों में पहली बार सेब को किलो के हिसाब से बेचने और प्रति पेटी अधिकतम 24 किलो भरने का निर्णय लिया है। मगर, कुछ बागवान इसका विरोध कर रहे हैं और प्रति पेटी अभी भी 25 से 32 किलो सेब भरकर मंडी में ला रहे है।
ऐसे बागवानों को रेट 22 किलो के हिसाब से मिल रहे हैं, क्योंकि दो किलो की पेटी की काट जा रही है और 24 किलो से ज्यादा भार का सेब नहीं बेचने की सरकार ने हिदायत दे रखी है। इससे बागवानों को एक पेटी के पीछे ही कई बार 1000 रुपए तक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
सेब उत्पादक संघ ठियोग के अध्यक्ष एवं बागवान महेंद्र वर्मा ने बताया कि 24 किलो की शर्त के कारण बागवानों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार ने बागवानों को उलझाकर रख दिया है, जबकि बागवान बार-बार यूनिवर्सल कार्टन की मांग कर रहे हैं। यदि यूनिवर्सल कार्टन लागू किया जाता तो यह समस्या नहीं होती क्योंकि यूनिवर्सल में प्रति पेटी 20 किलो से ज्यादा सेब नहीं भरा जा सकता।