हिमाचल निर्दलीय विधायक मामले में अपडेट, जून में अध्यक्ष सुना सकते हैं फैसला
ewn24news choice of himachal 11 May,2024 5:12 pm
स्पीकर ने पिछली में पेश न होने पर दी थी अगली तारीख
शिमला। हिमाचल के तीन निर्दलीय विधायकों का मामला कोर्ट के बादअब विधानसभा सचिवालय में भी लटक गया है। तीनों निर्दलीय विधायकों के दूसरी बार भी पेश न होने के बाद हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने अगली तारीख दे दी है। अब अध्यक्ष मामले की सुनवाई जून के पहले सप्ताह में करेंगे।
बता दें कि हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने तीनों निर्दलीय विधायकों होशियार सिंह, केएल ठाकुर, आशीष शर्मा को नोटिस जारी कर आज यानी 11 मई को पेशी में बुलाया था।
इसमें निर्दलीय विधायकों से उनका पक्ष रखने को कहा गया था, लेकिन यह दूसरा मौका था, जब निर्दलीय विधायक विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दी गई पेशी की तारीख में नहीं पहुंचे।
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने साफ कर दिया है कि अब मामले की अंतिम सुनवाई जून के पहले सप्ताह में करेंगे। उसमें अपना निर्णय भी सुना सकते हैं। हालांकि, मामला विधानसभा अध्यक्ष द्वारा तीनों निर्दलीय के इस्तीफे स्वीकार करने का है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि तीनों निर्दलीय विधायकों द्वारा इस्तीफा स्वीकार करने से पहले ही भाजपा ज्वाइन कर ली थी।
ऐसे में इनके ऊपर दल बदल विरोधी कानून लगता है और उसी का जवाब इनसे मांगा गया था। सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी उनके दल बदल पर सवाल उठाए हैं, जिसको लेकर स्पीकर को शिकायत दी गई।
उसको लेकर भी विधायकों से सवाल जवाब किए गए, जिसमें विधायकों ने भी माना है कि उन्होंने इस्तीफा स्वीकार होने से पहले ही भाजपा ज्वाइन कर ली थी। फिलहाल मामला चुनाव तक लटकता नजर आ रहा है। उसके बाद ही स्पीकर इसमें कोई बड़ा फैसला देंगे।
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा चुनाव के दौरान राजनीतिक मंच सांझा करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कुलदीप पठानिया ने कहा कि वह पहले कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं।
वह विधानसभा के अंदर ही सिर्फ स्पीकर हैं, जबकि बाहर तो वह एक पार्टी के कार्यकर्ता हैं, ऐसे में उनकी शिकायत चुनाव आयोग को भाजपा ने की है, उससे वह डरने वाले नहीं है।