ऋषि महाजन/नूरपुर। राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जसूर में अंडर-19 स्कूल छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया है।
सीमित खेल ग्राउंड, सीमित सरकारी आर्थिक संसाधन के बावजूद यह आयोजन आसान नहीं था। 502 छात्रों का रहना, फल-फ्रूट, खाना-पीने का प्रबंधन व छात्रों के ठहरने जैसी सुविधाएं किसी चुनौती से कम नहीं थीं।
इसके बावजूद राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जसूर प्रबंधन ने आयोजन करवाकर मिसाल कायम की है।
खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह पर रिटायर्ड सीनियर प्रिंसिपल चंद्र रेखा शर्मा मुख्यातिथि रहीं। स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुंद्रा ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
मुख्यातिथि चंद्र रेखा शर्मा ने छात्रों को सीख देते हुए कहा कि किसी भी खेल प्रतियोगिता में जीत-हार तो होनी ही होती है, जीत के एकदम बाद खुशी में जश्न मनाना भी एक सामान्य सी बात है और जीत की खुशी मनानी भी चाहिए, लेकिन जो खिलाड़ी हारे हैं, उनको सांत्वना देना भी एक अच्छी खेल भावना का उदाहरण छात्रों को आगे जीवन अपनाना चाहिए।
मुख्यातिथि ने राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जसूर के प्रधानाचार्य अनिल कुंद्रा व उनके सहयोगियों के प्रबंधन की तारीफ करते हुए कहा कि सीमित आर्थिक व जमीनी साधनों की कमी के बावजूद 502 छात्रों का रहना, फल-फ्रूट, खाना-पीने का प्रबंधन व रात को छात्रों को सुलाने जैसी जरूरतों की चुनौतीपूर्ण व्यवस्था को सफलता पूर्वक करना वाकई काबिले तारीफ है।
स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुंद्रा ने कहा कि स्कूल में सीमित खेल ग्राउंड, सीमित सरकारी आर्थिक संसाधन के बावजूद सब लोगों के सहयोग के बिना इतना बड़ा आयोजन करना संभव नहीं था।
उन्होंने साइंस अध्यापक रुपेश डडवाल का विशेष रूप से धन्यवाद किया, जिन्होंने पूरे चार दिन इस आयोजन में छात्रों व आए हुए अतिथियों के खान-पान की व्यवस्था को बखूवी संभाला।
विजेता बच्चों को मैडल व ट्राफियां भेंट की गईं। वहीं, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जसूर के छात्रों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। साथ ही गिद्दा, भांगड़ा जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर आए हुए मेहमानों का मनोरंजन किया। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की समाप्ति की गई।
इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल, जसूर मार्किट वेलफेयर कमेटी के प्रधान दिनेश जसरोटिया 'लवली', व्यापार मंडल जसूर के कार्यकारी प्रधान राजीव 'राजू', पंचायत प्रधान ज्योति देवी, प्रमुख समाज सेवी हरनाम सिंह 'बिल्ला', राकेश शर्मा 'पप्पू', रवि, ऋषि महाजन, एसएमसी प्रधान पूजा देवी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।