मंडी। धर्मपुर एचआरटीसी (HRTC) डिपो में कार्यरत चालक खुदकुशी मामले ने हड़कंप मचाया हुआ है। मृतक चालक का नाम संजय कुमार था जो कुल्लू जिले का रहने वाला था। मामले में जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
दरअसल, चालक का अस्पताल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में चालक संजय कुमार आरएम धर्मपुर विनोद कुमार का नाम ले रहा है।
संजय कुमार चार महीने पहले कुल्लू जिले से स्थानांतरित होकर धर्मपुर डिपो में आए थे उन्होंने अपने बयान में आरोप लगाया कि उन्हें चार महीने का वेतन नहीं दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरएम उन्हें लगातार धमकियां दे रहे थे और निलंबन की बात कहकर मानसिक दबाव बना रहे थे। परेशान होकर संजय ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इलाज के दौरान उनके परिजनों ने जो वीडियो रिकॉर्ड किया वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
12 जनवरी को अस्पताल में इलाज के दौरान संजय कुमार की मौत हो गई थी और 13 जनवरी को एचआरटीसी के उच्च अधिकारियों को मामले की शिकायत दी गई थी। पीड़ित परिजनों ने प्रशासन से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मामले पर संज्ञान लेते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम के एमडी रोहन चंद ठाकुर ने एचआरटीसी (HRTC) के डिविजनल मैनेजर विनोद ठाकुर को जांच के आदेश दिए हैं।
मंडी एचआरटीसी (HRTC) के डिविजनल मैनेजर विनोद ठाकुर का भी इस मामले को लेकर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि चालक संजय कुमार पारिवारिक परेशानी का कारण बताकर छुट्टी लेकर अपने घर गया था।
उसकी मौत के बाद अब उच्च अधिकारियों द्वारा मामला उनके ध्यान में लाया गया है, जिस पर विभागीय जांच जारी है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, धर्मपुर डिपो के आरएम विनोद कुमार ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि चालक संजय कुमार को किसी भी तरह से प्रताड़ित नहीं किया गया। मुझ पर लगाए जा रहे आरोप झूठे हैं।