कांगड़ा। पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे पर अंबाड़ी में एक सड़क हादसा हुआ है। मंगलवार सुबह नगरोटा बगवां से पालमपुर की तरफ जा रही एक निजी बस और जेसीबी में टक्कर हो गई।
गनीमत ये रही कि बस में सवार यात्रियों को चोट नहीं आई। हालांकि हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे के बाद बस और जेसीबी मालिक का समझौता हो गया, जिस कारण पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ।