धर्मशाला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कल यानी 16 जनवरी से कांगड़ा जिला दौरे पर आ रहे हैं। वह 25 जनवरी तक दौरे पर रहेंगे। इस दौरान विभिन्न लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 16 से 25 जनवरी तक एक दिन 19 जनवरी को मनाली दौरे पर जाएंगे।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 16 जनवरी को दोपहर करीब दो बजे के बाद शिमला से धर्मशाला के लिए निकलेंगे। करीब तीन बजे मिनी सचिवालय में अधिकारिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 17 जनवरी को महिला पुलिस स्टेशन भवन का लोकार्पण करेंगे। टुअर प्रोग्राम में पढ़ें पूरी डिटेल।